लक्ष्य राजेश ने दिखाया दम, चार खिलाड़ी अंतिम चार में
लक्ष्य राजेश ने शीर्ष वरीयता प्राप्त ललिता सत्तयाथाडाकून को हराकर बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई। कुल चार भारतीय खिलाड़ियों ने एकल वर्ग के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।
दिन का मुख्य आकर्षण लक्ष्य रही, जिन्होंने अंडर-17 बालिका एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त ललिता को 11-21, 21-16, 21-19 से हराया। एक अन्य भारतीय खिलाड़ी छठी वरीयता प्राप्त दीक्षा सुधाकर भी अंतिम चार में पहुंची। उन्होंने इंडोनेशिया की रईस्या अफ्फातुनिसा को 21-17, 21-8 से हराया।
लड़कों के एकल वर्ग में जगशेर सिंह खंगुरा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हांगकांग चीन के झान शिंग युई को सीधे गेम में 21-13, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

भारतीय जंगजीत सिंह काजला और जननिका रमेश अपने चीनी प्रतिद्वंद्वियों के रिटायर होने के बाद अंडर-17 मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंचे। शीर्ष वरीयता प्राप्त शाइना मणिमुथु ने जापान की युबुकी अज़ुमाया को 21-14, 21-16 से मात देकर अंडर-15 बालिका एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।



