Trending
सुपर कप से पहले पंजाब एफसी में नई ताकत, पाब्लो रेनन टीम में शामिल
पंजाब एफसी ने इस सप्ताहांत गोवा में खेले जाने वाले सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट से पहले शुक्रवार को ब्राजील के अनुभवी सेंटर बैक पाब्लो रेनन डॉस सैंटोस को एक साल के अनुबंध पर टीम में शामिल किया।

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को विश्व भर की कई फुटबॉल लीग में खेलने का व्यापक अनुभव है और उनकी मौजूदगी से पंजाब एफसी टीम की रक्षा पंक्ति को मजबूती मिलेगी।
पंजाब टीम से जुड़ने के बारे में पाब्लो ने कहा, ‘‘पंजाब एफसी का इस सत्र में काफी व्यस्त कार्यक्रम है और मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं। मैं भारत में मिलने वाली चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’’



