Trending

सुपर कप से पहले पंजाब एफसी में नई ताकत, पाब्लो रेनन टीम में शामिल

पंजाब एफसी ने इस सप्ताहांत गोवा में खेले जाने वाले सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट से पहले शुक्रवार को ब्राजील के अनुभवी सेंटर बैक पाब्लो रेनन डॉस सैंटोस को एक साल के अनुबंध पर टीम में शामिल किया।

@RGPunjabFC

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी को विश्व भर की कई फुटबॉल लीग में खेलने का व्यापक अनुभव है और उनकी मौजूदगी से पंजाब एफसी टीम की रक्षा पंक्ति को मजबूती मिलेगी।

पंजाब टीम से जुड़ने के बारे में पाब्लो ने कहा, ‘‘पंजाब एफसी का इस सत्र में काफी व्यस्त कार्यक्रम है और मैं यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हूं। मैं भारत में मिलने वाली चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।’’

Related Articles

Back to top button