Trending

एफआईएच ने की पाकिस्तान की वापसी की पुष्टि, जगह लेने वाली टीम की जल्द घोषणा

पाकिस्तान ने नवंबर-दिसंबर में भारत में आयोजित होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप से अपना नाम वापस ले लिया है। इसकी पुष्टि अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने शुक्रवार को एक समाचार एजेंसी से की है। एफआईएच ने बोला कि, चेन्नई और मदुरै में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान की जगह लेने वाली टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

एक समाचार एजेंसी को जारी बयान में एफआईएच ने बताया, ‘‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ को सूचित कर दिया है कि उनकी टीम भारत के तमिलनाडु में होने वाले एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप में भाग नहीं लेगी।

पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। ’’बयान में बोला गया, ‘‘इस प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान की जगह लेने वाली टीम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।’’

साभार : गूगल

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के रूप में की गई जवाबी कार्रवाई के बाद से दोनों देशों के बीच खेल संबंध प्रभावित हुए हैं।

Related Articles

Back to top button