Trending

एडिलेड में कोहली का ‘खामोश बल्ला’, लेकिन गावस्कर बोले – अभी बहुत क्रिकेट बाकी है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। विडंबना देखिए कि उसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब उन्होंने लचर प्रदर्शन का एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया है जो उनके गौरवशाली ओडीआई करियर में इससे पहले कभी नहीं हुआ था। लगातार दो पारियों में शून्य पर आउट।

पर्थ के बाद एडिलेड में भी वह खाता नहीं खोल पाए। उस मैदान पर जहां उनके नाम 975 रन दर्ज हैं। सर डॉन ब्रेडमैन का ये शहर किंग कोहली के सबसे मजबूत किलों में था।

गुरुवार को आउट होने के बाद पवैलियन लौटते वक्त विराट कोहली ने जिस अंदाज में दाहिना हाथ उठाकर भीड़ की तरफ हिलाया, उससे ऐसा लगा जैसे वह अपने आखिरी मैच में दर्शकों को शुक्रिया कह रहे हों। क्या सच में विराट कोहली अब ओडीआई से भी संन्यास की सोच रहे हैं? महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी इस पर अपनी राय दी है।

साभार : गूगल

गावस्कर नहीं मानते कि विराट कोहली के मन में संन्यास का खयाल आ रहा है। उन्होंने कहा कि उनका जेस्चर बस उस भीड़ का शुकराना था जो उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देती आई है। गावस्कर ने भरोसा जताया कि 36 साल का ये खिलाड़ी शनिवार को सिडनी में सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में निश्चित तौर पर खेलेगा।

एक बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा कि कोहली में अभी बहुत सारा क्रिकेट बचा हुआ है। वह बहुत कम मौकों पर नाकाम हुए हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि शनिवार को सिडनी में कोहली शानदार वापसी करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली उस तरह का खिलाड़ी नहीं है जो आसानी से हार मान जाए। क्या आप वाकई सोचते हैं कि वह लगातार दो बार शून्य बनाने के बाद रिटायर हो जाएंगे? नहीं, बिल्कुल नहीं। वह हाई नोट पर रिटायर होना चाहेंगे।

सिडनी का मैच अभी बाकी है और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज है…2027 के वर्ल्ड कप में रोहित के साथ कोहली भी होंगे।’ गावस्कर ने कहा, ‘देखिए, उनके नाम 14000 से ज्यादा रन हैं, 52 वनडे शतक हैं और मैं समझता हूं कि 32 टेस्ट सेंचुरी भी है। उन्होंने हजारों रन बनाए हैं इसलिए उनका एकाध बार नाकाम होना चलता है।

जो कुछ हुआ उसका बहुत ज्यादा मतलब मत निकालिए। अभी उनमें बहुत क्रिकेट बचा हुआ है। आगे बहुत क्रिकेट है। हो सकता है कि सिडनी में हम उनसे कोई बड़ी पारी देखें।’ सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ‘एडिलेड निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में उनका पसंदीदा ग्राउंड रहा है, टेस्ट और वनडे दोनों में।

उन्होंने वहां शतक बनाए हैं, इसलिए स्वाभाविक है कि हर कोई उनसे यहां कुछ बड़े की उम्मीद कर रहा था। लेकिन वैसा नहीं हुआ।’ एडिलेड में कोहली को मिले दर्शकों के प्यार का जिक्र करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जब वह बल्लेबाजी के लिए आए तो क्या शानदार ओवेशन मिला उनका।

ज्यादातर दर्शक ऑस्ट्रेलियाई थे, इसलिए यह वाकई दिल खुश करने वाला था। हां, वहां बहुत सारे भारतीय भी थे लेकिन ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई थे और वे इस बात का एहतराम कर रहे थे कि उसने खेल को क्या दिया है। वो ओवेशन वाकई बहुत ही खास था, बहुत खास।’

Related Articles

Back to top button