भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : सिडनी में सीरीज बचाने उतरेगा टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच शनिवार, 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। इस मैच में भी अगर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ता है तो शुभमन गिल और गौतम गंभीर पर बड़ा कलंक लग सकता है।
सीरीज का पहले दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है, अगर तीसरे और आखिरी मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो कंगारू इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर भारत का सूपड़ा साफ कर देंगे। वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने द्वीपक्षीय सीरीज में कभी भारत का सूपड़ा साफ नहीं किया है।
जी हां, भारत आखिरी बार 1984 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच जीतने में असफल रहा था। 5 मैच की उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 3-0 से रौंदा था।

शुभमन गिल के लिए बतौर कप्तान यह पहली वनडे सीरीज है, अगर भारत यह सीरीज 3-0 से हारता है तो यह उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं होगी। गौतम गंभीर का बतौर कोच ट्रैक रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। उनके कोच बनने के बाद भारत 12 साल बाद घर में कोई टेस्ट सीरीज हारा।
न्यूजीलैंड ने भारत में 36 साल बाद टेस्ट सीरीज जीती। श्रीलंका के खिलाफ भारत को वनडे सीरीज में 36 साल बाद हार का सामना करना पड़ा। 10 साल बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। अब एडिलेड में 12 साल बाद भारत कोई वनडे मैच हारा।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 19 वनडे मैच खेले हैं जिसमें टीम इंडिया सिर्फ दो ही बार जीतने में सफल रही है, वहीं 16 बार यहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। भारत 2008 में पहली बार और 2016 में आखिरी बार सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहा था।



