Trending

नई फिल्म के टाइटल और पोस्टर के साथ लौटा प्रभास का जबरदस्त अवतार

पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर प्रशंसकों को एक शानदार तोहफा दिया है। अभिनेता ने अपनी अगली फिल्म का टाइटल और पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। यह फिल्म प्रभास के करियर की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक बताई जा रही है, जिसका निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक पीरियड-एक्शन ड्रामा है जिसमें प्रभास एक स्वतंत्रता सेनानी के किरदार में नज़र आएंगे।फिल्म का नाम और पहला लुक हुआ जारीजैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी, फिल्म का आधिकारिक नाम ‘फौजी’ रखा गया है। निर्माताओं ने पोस्टर जारी करते हुए लिखा, “पद्मस्तुः विजयी पार्थः पाण्डवपक्षे संस्थित कर्णः। गुरुविरहितः एकलव्यः जन्मनैव च श्रेष्ठ एषः॥ प्रभासहनु, फौजी हमारे इतिहास के छिपे हुए अध्यायों में से एक सैनिक। जन्मदिन मुबारक हो।”यह श्लोक और कैप्शन फिल्म के ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण थीम की झलक देता है। पोस्टर में प्रभास का आधा चेहरा दिखाया गया है, जिसमें उनकी आंखों में गुस्सा और दृढ़ निश्चय साफ झलकता है। उनका लुक तीखा, रहस्यमयी और बेहद शक्तिशाली नजर आ रहा है मानो किसी योद्धा की आत्मा को जीवंत कर रहा हो।हनु राघवपुडी और प्रभास की जोड़ी पर टिकी उम्मीदेंफिल्म का निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ‘सीता रामम’ जैसी भावनात्मक और विजुअली शानदार फिल्म बनाई थी। अब वे प्रभास जैसे मेगास्टार के साथ मिलकर एक ऐसे किरदार को पर्दे पर लाने जा रहे हैं जो एक ओर देशभक्ति से जुड़ा है, वहीं दूसरी ओर एक इंसान के भीतर के संघर्ष को भी दिखाएगा। फिलहाल मेकर्स ने ‘फौज’’ की रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह फिल्म 2026 की शुरुआत में बड़े पैमाने पर रिलीज की जा सकती है। फिल्म की शूटिंग भारत और यूरोप के ऐतिहासिक लोकेशंस पर की जा रही है, जिससे यह एक भव्य सिनेमैटिक अनुभव बनने जा रही है।

Related Articles

Back to top button