Trending

दानी रामिरेज़ पंजाब एफसी में शामिल, मिडफील्ड को मिलेगी मजबूती

पंजाब एफसी ने शनिवार से गोवा में खेले जाने वाले सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट से पहले स्पेन के मिडफील्डर दानी रामिरेज़ फर्नांडीज के साथ अनुबंध करके अपनी टीम को मजबूती प्रदान की।

वह समीर ज़ेल्जकोविच के बाद क्लब के इस सत्र के दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। यह 33 वर्षीय खिलाड़ी एक साल के अनुबंध पर पंजाब एफसी की टीम में शामिल हुआ है।

@RGPunjabFC

रामिरेज़ इससे पहले तुर्किए की टीएफएफ फर्स्ट लीग में मनीसा एफके के लिए खेल रहे थे। उन्होंने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पंजाब एफसी से जुड़ने का फैसला सही दिशा में उठाया गया कदम है। मुझे विश्व भर की कई लीग में खेलने का अनुभव है और मुझे उम्मीद है कि टीम को इसका फायदा मिलेगा।’’

Related Articles

Back to top button