Trending

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर चला Mirai का जादू, कमा डाले इतने करोड़ रुपये

Mirai BOX Office Collection Day 1: साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर तेजा सज्जा फिल्म ‘मिराय’ (Mirai) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज किया गया था तब से ही फैंस इस मूवी को सिनेमाघरों में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे और इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. वहीं अब लोगों का इंतजार खत्म हो चूका है. जी हां, फिल्म बीते दिन 12 सितंबर को रिलीज हो गई है. तेजा सज्जा स्टारर ‘मिराई’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है. रिपोर्ट बताती हैं कि फिल्म का पहला दिन बेहद सफल रहा और इसे दर्शकों और फिल्मकारों से भरपूर सराहना मिली.

मिराय की दमदार बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मिराय ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की है. ये आंकड़ा बताता है कि दर्शकों ये फिल्म काफी पसंद आई है. वहीं आपको बताते चलें कि, Baaghi 4 ने भी अपनी रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड 12 करोड़ से ओपनिंग की थी. ऐसे में तेजा की फिल्म ने ओपनिंग डे पर इसे बराबर टक्कर दी है. बता दें कि टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने 7 दिन में 44 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

Related Articles

Back to top button