प्रेमानंद महाराज से मिले रैपर बादशाह, प्यार, सत्य और रिश्तों को लेकर पूछा ये सवाल

Badshah Visit Premanand Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज को आज कौन नहीं जानता. वृंदावन के विख्यात संत और प्रवचनकर्ता सोशल मीडिया के दौर में घर-घर तक पहुंच गए हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां भी प्रेमानंद जी के प्रवचन सुनते हैं और उनसे मिलने वृंदावन जाते हैं. अब हाल ही में रैपर और सिंगर बादशाह (Badshah) भी अपने भाई के साथ महाराज की शरण में पहुंचे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान उनके भाई ने आध्यात्मिक गुरु से क्या सवाल पूछा, चलिए जानते हैं इस बारे में-
रैपर के भाई ने पूछा ये सवाल
बादशाह का जो वीडिय सामने आया है, उसमें वो अपने भाई के साथ प्रेमानंद महाराज के सामने बेहद ही विनम्र भाव से हाथ जोड़कर बैठे हैं. इस दौरान रैपर तो शांत नजर आए, लेकिन उन भाई ने सवाल किया- ‘इंसान किसलिए आया है इस दुनिया में, मैं शुरू में ये मानता था, हम सब आपस में भाई हैं, हम मानते थे कि एक-दूसरे की मदद करने के लिए आए हैं, जीवन ये है. इस दुनिया में सबको सत्य सुनने का जितना इच्छा है, लेकिन जब सत्य बोलो तो रिश्ते दूर होते रहते हैं. प्यार दूर हो जाता है, लेकिन सत्य की चाह उतनी है. लेकिन सत्य बोलते ही सब हट जाता है. ऐसा जैसे किसी ने श्राप दे दिया हो और खत्म हो जाता है इंसान, ना वो अपना कर्म कर पाता है, ना अपना काम कर पाता है’
प्रेमानंद जी महाराज ने दिया ये जवाब
प्रेमानंद जी महाराज ने बादशाह के भाई का सवाल सुनकर जवाब में कहा- ‘थोड़ा सा अगर मजबूत हृदय रहे तो सत्य भगवान है, उसका साथ केवल भगवान देते हैं. संसार असत्य में लगा हुआ है. इसलिए अगर सत्य में चलोगे तो तुम्हारा पक्ष कोई लेने वाला नहीं मिलेगा, लेकिन वो (भगवान) पक्ष लेगा, जिसके पक्ष लेने मात्र से सब पक्षपाती बन जाएंगे. हां, थोड़ा सा व्यवहार में आपको कटुता मिलेगी. सत्य बोलना, सत्य चलना. लेकिन परमात्मा अगर प्रसन्न हो जाएगा तो सब आपको नमन करेंगे, क्योंकि सत्य को कहीं ना कहीं आदर दिया जा रहा है, नहीं यहां लोग क्यों आते हैं. एक विचार करो, सत्य के लिए ही तो आते हैं ना.’ उन्होंने आगे कहा- ‘सत्य को ही नमन कर रहे हैं तो इस बात को मानिए कि सत्य कभी असत्य नहीं हो सकता. निराशा ना हो सत्य से, सत्य में दृढ़ बने रहो’



