Trending
यूपी वॉरियर्स और मुख्य कोच जॉन लुईस का साथ छूटा
महिला प्रीमियर लीग टीम यूपी वारियर्स ने मुख्य कोच जॉन लुईस अलग हो गए है जो 2023 से उनके साथ थे। डब्ल्यूपीएल 2025 में यूपी वारियर्स तालिका में निचले स्थान पर थी।

टीम ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कोच से अलग होने की जानकारी दी। फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ‘‘पहले दिन से ही आपने हम पर भरोसा किया।
https://www.instagram.com/upwarriorz/reel/DLZWKMjooRj/?hl=en
कोच जॉन लुइस दिल से, सयंम से और भरोसे से मार्गदर्शन करने के लिए आपका धन्यवाद। आप हमेशा वारियर्स परिवार का हिस्सा रहेंगे।’’ इंग्लैंड के लिए एक टेस्ट, 13 वनडे और दो टी20 खेलने वाले लुईस के मार्गदर्शन में यूपी वारियर्स 2023 में टूर्नामेंट के शुरूआती सत्र में डब्ल्यूपीएल प्लेऑफ तक पहुंची थी।



