Trending

छत्तीसगढ़ : बीजापुर जिले में चार सक्रिय जनमिलिशिया नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के कोपनझर्री के जंगल से चार सक्रिय जनमिलिशिया नक्सलियों माण्डो कुरसम (30), कैलाश कुरसम (30), पाण्डु कुरसम (30) एवं छोटु कुरसम उर्फ बुधराम, (21 वर्ष) सभी बीजापुर के ग्राम कोपनझर्री निवासी को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार नक्सली माण्डो कुरसम 15 मई 2024 को थाना प्रभारी फरसेगढ़ के वाहन को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में शामिल था। इसके अलावा वह 12 अप्रैल 2025 को पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए आईईडी की घटना में भी संलिप्त था। वहीं अन्य तीन नक्सली कैलाश, पाण्डु और छोटु कुरसम 15 दिसंबर 2020 को ग्राम आलवाड़ा रोड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, टिप्पर और ट्रैक्टर को आग के हवाले करने की घटना में शामिल थे। गिरफ्तार नक्सलियाें के विरूद्ध फरसेगढ़ थाना में कार्रवाई उपरांत बुधवार काे न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश कर आदेशानुसार जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button