Trending

पावटा-प्रागपुरा ईओ के ठिकानों पर एसीबी की कार्रवाई

जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़े मामले में पावटा-प्रागपुरा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) फतेह सिंह मीणा के ठिकानों पर छापेमारी की है। एसीबी की जांच में ईओ पर आय से अधिक संपत्तियां जुटाने के सबूत मिले थे। सबूतों के आधार पर एसीबी ने मंगलवार सुबह ईओ के कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

एसीबी के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया क‍ि एसीबी को ईओ फतेह सिंह मीणा के आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिली थी। मंगलवार को उसके और उसके परिचितों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई, इनमें जयपुर के जगतपुरा, विराटनगर, पावटा (कोतपूतली-बहरोड़), शाहपुरा (जयपुर), कोटपूतली, थानागाजी (अलवर) के विभिन्न ठिकाने व ऑफिस शामिल हैं। एसीबी को सर्च के दौरान कई अहम डॉक्यूमेंट भी मिले हैं।

Related Articles

Back to top button