Trending

शिमला में दुकान से 1.35 लाख रुपये की नकदी चोरी

शिमला : राजधानी शिमला के आईजीएमसी के समीप स्थित एक जनरल स्टोर से अज्ञात चोरों ने लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान मालिक की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना कृष्णा जनरल स्टोर में हुई, जो कृष्णा शर्मा और उनके परिवार द्वारा संचालित किया जाता है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति प्रेम राज और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कोटगढ़ हाउस शांकली में रहती हैं तथा दुकान का संचालन सभी मिलकर करते हैं।

12 जून की सुबह जब उनके पति रोजाना की तरह दुकान पहुंचे तो उन्होंने पाया कि दुकान का शटर खुला हुआ है और भीतर रखा सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है। मनी बॉक्स का ताला भी टूटा हुआ था। जब उन्होंने भीतर जाकर जांच की तो पाया कि मनी बॉक्स से लगभग 1 लाख 35 हजार रुपये की नकदी चोरी हो चुकी है।

इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। शिकायत मिलने के बाद थाना सदर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) व 305(ए) के तहत पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक जांच और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला सुनियोजित चोरी का प्रतीत होता है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button