Trending

धोखाधड़ी मामले में बिजनौर निवासी दंपति के खिलाफ केस दर्ज

मुरादाबाद : थाना मझोला पुलिस ने 14 लाख रुपये लेकर बैनामा न करने और रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में सोमवार को बिजनौर निवासी दंपति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

मझोला के आजाद नगर में इमामबाड़ा के पास रहने वाले मो. सलमान ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। इसमें उनका आरोप था कि पड़ोस में खाली मकान है। उसका सौदा 14 लाख रुपये में मुर्सलीन, उसकी पत्नी फरहा और बढ़ापुर निवासी गुड्डू और उसकी पत्नी शबनम से तय हुआ था। दाेनाें दंपति ने बैनामा से पहले 14 लाख रुपये लिए थे। रकम मिलने के बाद आरोपितों ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। आराेपिताें से रुपये मांगे ती कोई जवाब नहीं मिला। काफी कहने पर भी जब बैनामा नहीं हुआ ताे पुलिस से शिकायत करनी पड़ी। इंस्पेक्टर आरपी शर्मा ने बताया कि शिकायती पत्र पर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर, विवेचना शुरू कर दी गई है।—————-

Related Articles

Back to top button