Trending

महिला की प्रताड़ना की शिकायत के बाद पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या, गांव में पसरा मातम

दौसा : जिले के पापड़ड़ा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार देर रात खवारावजी गांव के पास जोध्या की ढाणी में पिता-पुत्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 70 वर्षीय थान्याराम बैरवा और उनके बेटे 32 वर्षीय घनश्याम बैरवा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार घनश्याम बैरवा की पत्नी निर्मला का अपने पति से अक्सर झगड़ा होता रहता था। शुक्रवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ। इस दौरान निर्मला ने अपने पीहर लीखली गांव फोन कर ससुराल में प्रताड़ित किए जाने की बात कही। शिकायत मिलते ही निर्मला के भाई और अन्य परिजन जोध्या की ढाणी पहुंचे। यहां बात इतनी बढ़ गई कि निर्मला को साथ ले जाने की कोशिश के दौरान पीहर पक्ष के लोगों ने घनश्याम और उसके पिता थान्याराम पर हमला कर दिया। दोनों को लाठियों से बेरहमी से पीटा गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय ढाणी में सिर्फ दाे-तीन परिवार ही मौजूद थे। रात को किसी को इस वारदात की भनक नहीं लगी। सुबह आसपास के लोग थान्याराम बैरवा के घर पहुंचे, तो आंगन में दोनों के शव पड़े मिले। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी लालसोट दिनेश अग्रवाल और नांगल डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ को शांत करने की कोशिश की और शवों को कब्जे में लेकर माेर्चरी भिजवाया। हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। शुरुआत में आक्रोशित लोगों ने शवों को उठाने से इनकार कर दिया। मृतकों के भाई के पहुंचने और पुलिस की समझाइश के बाद ही लोग माने और शवों को अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, गांव में फिलहाल शांति है, लेकिन माहौल गमगीन बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button