Trending

आरसीबी की आईपीएल जीत, टीम के लिए भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करेगी कर्नाटक सरकार

कर्नाटक सरकार 18 साल के इंतजार के बाद पहली बार आईपीएल खिताब अपने नाम करने वाली आरसीबी के लिये बुधवार को भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करेगी।

साभार : गूगल

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधान सौधा (विधानसभा) में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम का सम्मान करेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘मैं आरसीबी टीम के सभी सदस्यों और उनके प्रशंसकों को बधाई देता हूं। पूरे देश और पूरे प्रदेश को उन पर गर्व है। आरसीबी ने कभी आईपीएल नहीं जीता था और यह 18वां साल है जिसमें उन्होंने जीता। मैं बहुत खुश हूं।’’

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा ,‘‘आज विधान सौधा में टीम को सम्मानित करूंगा।’’ गृहमंत्री जी परमेश्वरा ने टीम को और विराट कोहली को बधाई देते हुए कहा कि एक ही टीम के साथ 18 साल बिताने वाले कोहली एक रोल मॉडल हैं और आखिरकार उनकी प्रतिबद्धता और ईमानदारी रंग लाई।

Related Articles

Back to top button