कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बने पेरेंट्स, बेबी गर्ल के साथ वायरल हो रही कपल की तस्वीर, जानें सच्चाई

Kiara Advani-Siddharth Malhotra viral photo: एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) इन दिनों पैरेंट्स बनने को लेकर खबरों में बने हुए है. दोनों ने 28 फरवरी को एक जॉइंट पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी कि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. इसी बीच अब हाल ही में कपल की कुछ तस्वीरें से बनी एक कोलाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कियारा और सिड एक बेबी गर्ल के पेरेंट्स बन चुके हैं. आइये आपको बताते हैं कि क्या सचमुच कपल के घर किलकारी गूंजी है.

कियारा- सिद्धार्थ बने माता-पिता?
दरअसल, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें कपल अस्पताल में नजर आ रहे हैं. इस दौरान तस्वीर में कपल अपने न्यूबोर्न बेबी के साथ पोज देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने कपल की तस्वीर को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘बेटी के जन्म के बाद नवजात शिशु के साथ कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​का पहला लुक.’ वहीं एक्स यूजर के अलावा न्यूजप्रो. सेलिब्रिटी के एक आर्टिकल में भी कहा गया कि कियारा और सिड बेबी गर्ल के माता-पिता बन गए हैं. दोनों ने रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया और उन्होंने पपराजी से खुद को छिपाने की कोशिश की. अब कपल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स इस पोस्ट पर धड़ाधड़ बधाइयां दे रहे हैं.

जानिए तस्वीर की सच्चाई
लेकिन आपको बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की वायरल हो रही ये तसवीर रियल नहीं बल्कि फर्जी है. इसे एआई टेक्नोलॉजी से बनाया गया है. फिलहाल कपल को कोई बेबी नहीं हुआ है. बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ की मुलाकात साल 2021 की फिल्म शेरशाह के सेट पर हुई थी. इसी मूवी के सेट पर दोनों को एक दूसरे से प्यार हुआ और कपल ने साल 2023 में राजस्थान के जैसलमेर में शादी कर ली. वहीं शादी के 2 साल बाद कपल पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button