लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 792 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक लाल निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 792.42 अंक यानी 1.49 फीसदी लुढ़ककर 52,226.52 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 241.60 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 15,538.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले सेंसेक्स ने 156 अंकों की गिरावट के साथ 52,863 पर खुलकर ट्रेडिंग की शुरुआत की, जबकि निफ्टी 76 अंक लुढ़ककर 15,704 पर कारोबार शुरू किया। शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है। निफ्टी पर बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में एक फीसदी से ज्याद की गिरावट है। ऑटो इंडेक्स भी एक फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया है। वहीं, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब एक फीसदी की गिरावट है, जबकि आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी सहित अन्य इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले दिनभर के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 8.03 अंक यानी 0.015 फीसदी लुढ़ककर 53,018.94 के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 18.85 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 15,780.25 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Articles

Back to top button